Published On : Sat, Jun 21st, 2014

रामटेक : ट्रक ने युवक को कुचला, भीड़ ने ट्रक को जलाया


कांद्री (मनसर) महामार्ग क्र.7 की घटना, चक्का जाम और नारेबाजी भी


रामटेक

Burn Truck
नागपुर से जबलपुर जा रहे एक दस पहिया ट्रक ने कांद्री माइन (टेकडी) निवासी नितेश शिवप्रसाद कठौते (26) को कुचल दिया. इस घटना में नितेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. नागपुर-जबलपुर महामार्ग क्र.7 पर कांद्री में गुरुवार की रात 8 बजे हुई दुर्घटना के बाद संतप्त भीड़ से ट्रक को सुलगा दिया. साथ ही सड़क पर चक्का जाम कर दिया और पुलिस के आने तक नारेबाजी करते रहे.

प्राप्त जानकारी के अनुसार यूरिया से भरा यूपी 71 बी 6681 क्रमांक के ट्रक के चालक ने नितेश को कुचलने के बाद भागने का प्रयास किया, मगर लोगों ने उसे पकड़ लिया और ट्रक को आग के हवाले कर दिया. हालांकि बाद में ट्रक का चालक और क्लीनर भागने में सफल हो गए. दुर्घटना की जानकारी मनसर पुलिस चौकी को मिलने के बाद यातायात पुलिस कर्मी राजू राठोड़ ने रामटेक पुलिस थाने को जानकारी दी. पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक को उप जिला रुग्णालय पहुंचाया. तब तक वहां पर रास्ता जाम रहा और लोग नारेबाजी करते रहे. रात करीब साढ़े 9 बजे के आसपास रामटेक अग्निशमन विभाग की गाड़ियों ने जलते हुए ट्रक को बुझाया.

Gold Rate
13 Oct 2025
Gold 24 KT ₹ 1,24,100/-
Gold 22 KT ₹ 1,15,400/-
Silver/Kg ₹ 1,80,700/-
Platinum ₹ 52,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement