Advertisement
मौदा
स्थानिक क्रिड़ा संकुल, मौदा के प्रांगण में आयोजित तालुकास्तरीय व्हॉलीबॉल स्पर्धा में भवन्स आर. आय. एल. स्कूल के खिलाड़ियों ने सुयश प्राप्त किया. 14 वर्ष के लड़कियों के गट में स्कुल के विद्यार्थिनियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. 31 अगस्त को हुए पायला अंतर्गत तायकांडो स्पर्धा में स्कूल के 16 वर्ष के गट में विद्यार्थी और विद्यार्थिनीयों ने सुयश प्राप्त किया.
स्कूल की 14 वर्ष गट की लड़कियां काटोल में और तायकांडो खिलाड़ियां चंद्रपुर में खेलने के लिए पात्र हुए है. खिलाड़ियों के सुयश के लिए स्कूल के प्राचार्य जानकी मनी ने खिलाड़ियों को शुभकामनायें दी.