Published On : Tue, Sep 9th, 2014

मेहकर : तालुका में भारी बारिश से बांध लबालब, नदी में बाढ़

Advertisement

mehkar baadh vainganaga river
मेहकर (बुलढाणा)

तालुका में पिछले 24 घंटों से लगातार हो रही बारिश से जहां सभी बांध लबालब भर गए हैं वहीं नदियों में बाढ़ आ गई है. इससे अनेक रास्ते बंद हो गए हैं और परिवहन व्यवस्था चरमरा गई है. बारिश से बुखार, खांसी और सर्दी के बीमारों की संख्या बढ़ गई है और अस्पतालों में भीड़ जमा होने लगी है.

मेहकर शहर में रविवार सुबह 11 बजे से सोमवार 2 बजे तक 99 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, वहीं अजनी में 75 मि.मी., डोनगांव 74 मि.मी., जानेफल 60 मि.मी., हिवरा आश्रम 75 मि.मी. और देऊलगांव राजा में 60 मि.मी. बारिश दर्ज की गई. इस तरह मेहकर तालुका के दस मंडलों में 24 घंटे से 677 मि.मी. बारिश रिकॉर्ड की गई.
मेहकर तालुका का कोराडी बांध पूरा भर गया है. तालुका में भारी बारिश से वैनगंगा नदी में बाढ़ आई है. सभी छोटे-बड़े बांध का जलस्तर बढ़ गया है. इससे किसान वर्ग में खुशी की लहर फैल गई है.
mehkar baadh vainganaga river
mehkar baadh vainganaga river

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
28 July 2025
Gold 24 KT 98,500 /-
Gold 22 KT 91,600 /-
Silver/Kg 1,13,800/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above