Published On : Fri, Jun 13th, 2014

मूल : कहीं आ रहा पानी, कहीं सूखे पड़े नल

Advertisement
मूल

पिछले दस दिनों से स्थानीय वार्ड 14 के नागरिक गुरुदास गुरनुले के घर के नल से एक बूंद पानी नहीं आया है. मजे की बात यह है कि गुरनुले के पड़ोसी श्री पोकले के घर के नल में बराबर पानी आ रहा है. नागरिक इस गुत्थी को समझ पाने में नाकाम रहे हैं.

नलयोजना भी नाकाम
शहर में बढ़ते जलसंकट के चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में नलयोजना से कुछ उम्मीद बंधी थी, मगर वह भी नाकाम साबित हो रही है. आसपास रहने वाले लोगों के घरों में ही नल आंखमिचौली खेल रहे हैं. इस संबंध में जब नगर परिषद के जलापूर्ति विभाग के ध्यान में यह बात लाई गई तो उसने विभाग के कर्मचारी श्री दुधे को जांच के लिए भेजा. दुधे ने जांच कर अपनी रिपोर्ट विभाग को दे दी, मगर 5 दिन बीतने के बाद भी स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है.
बताया जाता है कि गुरनुले का घर नल कनेक्शन के अंतिम छोर पर है और उनके घर में कभी भी पर्याप्त पानी नहीं आता.

Gold Rate
16April 2025
Gold 24 KT 95,000/-
Gold 22 KT 88,400/-
Silver / Kg - 96,200/-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

आदेश निकले छह माह बीते
प्रभाग 4 के वार्ड 14 और 15 में भी कुछ नागरिकों को नल का पानी नहीं मिलता. इसके उपाय के रूप में नगर परिषद ने नई पाइपलाइन डालने का आदेश 6 माह पहले ही ठेकेदार को दिया था, मगर कुछ नहीं हो पाया है.

Representational Pic

Representational Pic

Advertisement
Advertisement