Published On : Thu, Aug 14th, 2014

मूल : आत्महत्या करने वाले किसान के परिजन को मिली सरकारी सहायता


मूल

मूल तालुका के ग्राम चांदापुर के किसान रमेश मणिराम झरकर के परिजनों को हाल में सरकार की ओर से 1 लाख रुपए का धनादेश सौंपा गया. धनादेश मूल पंचायत समिति के पूर्व सभापति संजय मारकवार के हाथों रमेश झरकर की विधवा श्रीमती मायाबाई को दिया गया.

लगातार फसलों के बरबाद होने और कर्ज की अदायगी नहीं कर पाने से विवश रमेश ने 11.12.2013 को जहर खाकर जान दे दी थी. उस वक्त उन पर को. आॅपरेटिव बैंक का 59 हजार और उत्कर्ष ग्रामीण बैंक का 22 हजार रुपए कर्ज बकाया था. तहसीलदार ने इस मामले की जांच कर रिपोर्ट सरकार के सुपुर्द की थी. उसी आधार पर रमेश के परिजनों को सरकारी सहायता मुहैया कराई गई. इस मौके पर नायब तहसीलदार आकोजवार, घनश्याम येनुरकर, रुमदेव पाटिल गोहणे, बाजार समिति के संचालक विनायक बुग्गावार, विमलताई धारणे, प्रदीप वाढई, अरुण पोटे सहित गांव के अनेक नागरिक उपस्थित थे.

Gold Rate
19 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,10,300 /-
Gold 22 KT ₹ 1,02,600 /-
Silver/Kg ₹ 1,29,600/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
File pic

File pic

Advertisement
Advertisement