मनरेगा के काम के लिए मजदूर अपने नाम दर्ज कराएं : सीइओ
भंडारा.
महात्मा गांधी राष्ट्
जिला परिषद ने जिले में अपूर्ण सिंचाई कुएं और कच्चे रास्ते के काम पूरे करने का अभियान चलाया है. इसमें अपूर्ण सिंचाई कुएं पंचायतसमिति स्तर पर इसके अंतर्गत पूरे किए जाएंगे.
इन कार्यों में मजदूरों के मस्टर बंद होने के 15 दिनों के अंदर उन्हें उनकी मजदूरी उनके बैंक खाते में R-fms द्वारा जमा कर दिए जाएंगे.
मजदूरों की मजदूरी की वेतन चिठ्ठी संग्रामकक्षाके माध्यम से नि:शुल्क वितरित की जाएगी.
File Pic