यवतमाल : यवतमाल-वाशिम निर्वाचन क्षेत्र से महायुति की उम्मीदवार और निवर्तमान सांसद भावना गवली के प्रचारार्थ बुधवार की सुबह निकली मोटरसाइकिल रैली में एक हजार से अधिक मोटरसाइकिल सवारों ने हिस्सा लिया। यवतमाल शहर जय भवानी जय शिवाजी, भावना ताई आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ हैं और आला रे आला शिवसेनाचा वाघ (आया रे आया, शिवसेना का शेर आया) के जयघोष से पट गया, सुबह 9 बजे अवधूत व्यायामशाला से शुरू हुई रैली में सामने एक खुली जीप में सवार सुश्री गवली, विधायक संजय राठोड़, पूर्व विधायक मदन येरावार, राज्य के पूर्व मंत्री राजाभाऊ ठाकरे, बाबासाहेब गाडे पाटिल मतदाताओं का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे. रैली विभिन्न रास्तों से गुजरते हुए वापस अवधूत व्यायामशाला पहुंची, जहां हुई सभा में सुश्री गवली सहित विभिन्न नेताओं के भाषण हुए. रैली में शिवसेना और भाजपा के अनेक नेताओं ने हिस्सा लिया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement