Advertisement
जिला भारतीय जनता कामगार महासंघ की ओर से 5 अप्रैल की शाम 6 बजे सूभेदार मंगल कार्यालय में कामगार सम्मलेन का आयोजन किया गया है. सम्मेलन में प्रमुख रूप से भारतीय जनता कामगार महासंघ के प्रदेश महामंत्री मिलिन्दभाऊ देशपांडे, उपाध्यक्ष टेकचंद सावरकर, जिला परिषद के गुट नेता श्यामभाऊ गायकवाड़ और वर्धा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार रामदास तडस उपस्थित रहेंगे। इस सम्मलेन में जिले के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों के संगठित और असंगठित कामगारों की समस्याओं पर विचार-विमर्श किया जाएगा. सम्मलेन में जिले के सभी कामगारों से उपस्थित रहने की अपील भारतीय जनता कामगार महासंघ के अध्यक्ष राजहंस राउत, महामंत्री नीरज दुबे, रवि गव्हाड़े आदि ने की है.