Published On : Mon, Jun 2nd, 2014

भंडारा : लड़कियों ने मारी बाज़ी


88.24 प्रतिशत के साथ नागपुर संभाग में तीसरे क्रमांक पर


भंडारा

भंडारा जिले में एक बार फिर लड़कियों ने कुल 90.68 प्रतिशत रिजल्ट के साथ बाज़ी मारी. कुल 85.54 प्रतिशत लड़के पास होने में सफल रहे. 88.24 प्रतिशत के साथ भंडारा जिला नागपुर विभाग में तीसरे क्रमांक पर रहा. महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज दोपहर 1 बजे 12 वीं कक्षा के नतीजे घोषित किए.

नूतन कन्या की छात्राएं चमकीं
नूतन कन्या कनिष्ठ महाविद्यालय की छात्रा पूजा सुनील फाये 85.69 प्रतिशत मार्क्स लेकर कला संकाय में जिले में प्रथम आई है. पूजा ने 557 अंक प्राप्त किए हैं, वहीँ इसी महाविद्यालय की शिवानी नितिन पशिने 88.69 प्रतिशत मार्क्स लेकर वाणिज्य संकाय में जिले में प्रथम आई है. शिवानी ने 575 मार्क्स प्राप्त किए हैं. ज्ञात हो कि नूतन कन्या कनिष्ठ महाविद्यालय लगातार 4 सालों से कला और वाणिज्य संकाय में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर गौरवशाली शैक्षिक परंपरा कायम रखे हुए है. विज्ञान संकाय में लालबहादुर शास्त्री जूनियर कॉलेज की छात्रा पूनम शहारे 93 प्रतिशत और 604 अंकों के साथ जिले में प्रथम रही.

Gold Rate
19 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,10,300 /-
Gold 22 KT ₹ 1,02,600 /-
Silver/Kg ₹ 1,29,600/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

355 विद्यार्थी प्रावीण्य श्रेणी में
भंडारा जिले से कुल 16074 विद्यार्थियों ने आवेदन भरा था, जिसमें 16061 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी और 14172 विद्यार्थी सफल हुए. इनमें से कुल 355 विद्यार्थी प्रावीण्य श्रेणी में सफल हो पाए हैं. जिले का विज्ञान संकाय का सफलता प्रतिशत 94.16 प्रतिशत रहा, वहीं कला संकाय 83.30 प्रतिशत, वाणिज्य संकाय 90.61 प्रतिशत और व्यावसायिक संकाय का सफलता प्रतिशत 90.77 रहा.

इस वर्ष अच्छे परिणामों के चलते कुल 83.15 प्रतिशत प्राइवेट विद्यार्थी सफल हो पाए, वहीं 88.31 प्रतिशत नियमित विद्यार्थी सफल हुए हैं. तहसीलवार साकोली 91.31 प्रतिशत, भंडारा 91.08 प्रतिशत, पवनी 90.73, लाखनी 86.64, तुमसर 86.16, मोहाड़ी 85.37 और लाखांदुर जिले में सबसे कम 80.71 प्रतिशत रहा.

8 जूनियर कॉलेजों ने छुआ आसमान
जिले के 144 जूनियर कॉलेजों में से 8 ने आसमान छूते हुए 100 प्रतिशत सफलता दर्ज की है. इनमें भंडारा शहर से नूतन कन्या कनिष्ठ महाविद्यालय, जीजामाता विज्ञान कनिष्ठ महाविद्यालय, लाखांदुर तहसील के मासल से सुबोध विज्ञान कनिष्ठ महाविद्यालय, लाखनी तहसील के पालांदुर से गोविन्द जूनियर कॉलेज, पिंपलगांव सड़क ज़ि.प. जूनियर कॉलेज, मोहाड़ी तहसील से सरस्वती कन्या कनिष्ठ महाविद्यालय, पवनी तहसील से पवन पब्लिक स्कूल, तुमसर तहसील से सेंट जॉन मिशन इंग्लिश जूनियर कॉलेज शामिल हैं. जिले में दो जूनियर कॉलेज को छोड़कर किसी अन्य ने 50% से कम परिणाम दर्ज नहीं कराया है. स्वर्गीय निर्धनराव पाटिल जूनियर कॉलेज रेंगोला-मांगली ने 43.59 प्रतिशत और स्वर्गीय निर्धनराव पाटिल उच्च माध्यमिक सैनिकी विद्यालय लाखनी ने 20.83 प्रतिशत सफलता दर्ज की.

Representational Pic

Representational Pic

Advertisement
Advertisement