Advertisement
भंडारा
सातोना के समीप तेज गति बाइक के डिवाइडर के कारण उछलने से पीछे बैठी मंसर निवासी वृद्धा रास्ते पर गिर कर अपनी जान गवां बैठी. मृत वृद्धा का नाम रविकांता बिंझाडे (60) है. पुलिस ने बाईक चालक भंडारा के आंबेडकर वॉर्ड निवासी दयाल चौबे (24) के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
पुलिस के अनुसार दयाल चौबे बाईक क्रमांक (एमएच-36 आर 138) से अपनी सास रविकांता बिंझाडे को पीछे बिठाकर ले जा रहे थे. बाईक की गति इतनी तेज थी कि सातोना के समीप डिवाइडर से टकराकर जोर से उछली. इसमें बाईक पर पीछे बैठी रविकांता रास्ते पर गिरकर गंभीर घायल हो गई. इस कारण उसकी मौत हो गई. फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भादंवि की धारा 279, 304 (अ) एवं मोटर वाहन कानून के तहत सहधारा 3,181 के तहत मामला दर्जकिया है.