खरबी नाका के पास हुई दुर्घटना
बस-ट्रक की भिडंत में बस सडक से नीचे उतरी
भंडारा
तेज गति से जा रही रापनि की बस ने पीछे से ट्रक को टक्कर मार दी. इसमें में बस सडक से नीचे उतर गई, इस वजह से बस में बैठे 12 यात्री घायल हो गए. घटना विगत सोमवार को सुबह करीब 10.30 बजे राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 6 पर स्थित खरबी नाका के पास घटी. बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
अधिक जानकारी के अनुसार इस मार्ग से मवेशियों का झुंड सडक पार कर रहा था. इसमें नागपुर दिशा की ओर जा रहे ट्रक ने अपनी गति कम कर दी. उसी दिशा में तेजी से आ रही राष्ट्रीय परिवहन निगम के 2 बाय 2 की भंडारा-नागपुर निमआराम बस (क्रमांक-एम.एच.17/सी.9097) ने ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी. इसमें बस का सामने का कांच टूटा एवं बस सडक से नीचे उतर गई. इस घटना में ट्रक आगे निकल गया. घटना में बस चालक, वाहक समेत 12 यात्री घायल हो गए. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हवलदार मेंढे, सिपाही राऊत घटनास्थल पहुंचे और घायलों को सामान्य अस्पताल में दाखिल किया गया. अस्पताल में घायलों का उपचार कर उन्हें घर सुरक्षित भेजा गया. इस घटना के घालयों में बसचालक राधेश्याम खडसे भंडारा (34), वाहक चकारा निवासी अनुसया भोयर (65), कापसी (नागपुर) निवासी राधेश्याम मेश्राम (50), सलीम शेख (39), और वसंता कावले (52), पारडी निवासी संदीप उईके (32), लाखनी की सोनल खेडीकर (28), न्यु दिल्ली निवासी योगेशकुमार रामसिंग (17), भंडारा की निवासी रोशनी गुप्ता (20) और लता गौर (54) भंडारा का समावेश हैं.
भंडारा रापनि विभाग के निरीक्षक रमेश गडेकर ने बस को तेज गति से चलाने एंव यातायात नियमों पर दखल लेते हुए फरियादी की शिकायत के अनुसार बसचालक के खिलाफ बस चालक राधेश्याम खडसे के खिलाफ जवाहरनगर पुलिस ने मामला दर्ज किया. इस घटना की जांच पुलिस हवलदार नेवालचंद्र टिचकुले कर रहे हैं.
