Published On : Thu, Jul 24th, 2014

ब्रम्हपुरी : वैनगंगा के किनारे बसे गांवों पर बाढ़ का खतरा

Advertisement


ब्रम्हपुरी

vainganga river
गोसीखुर्द बांध के 33 दरवाजे खोलने और पिछले 7 दिनों से लगातार जारी बारिश के चलते वैनगंगा नदी के तट पर स्थित गांवों के लिए बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है. बारिश के कारण तालुका के अनेक गांवों के रास्ते भी बंद हो गए हैं.

वैनगंगा नदी के तट पर स्थित बेलगांव, कोठारी, भालेश्वर लाडज, अरहेर नवरगांव, पिंपलगांव, हरदोली, चिखलगांव, बोडेगांव, रणमोचन, बरड़किन्ही और आवलगांव पर बाढ़ का संकट मंडरा रहा है. इन गांवों के पटवारी और कोतवालों से गांवों में ही ठहरने का आदेश दिया गया है. तालुका के गांगलवाड़ी चौगान, जुगनाला और आवलगांव रास्ते से बहने वाले नालों के ऊपर से पानी बह रहा है. इसके चलते इन रास्तों को बंद कर दिया गया है. वैनगंगा नदी ने खतरे का निशान पार कर लिया है, जिससे नदी किनारे के गांवों में पानी के घुसने की संभावना बढ़ गई है.

Gold Rate
15 july 2025
Gold 24 KT 98,200 /-
Gold 22 KT 91,300 /-
Silver/Kg 1,12,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement