बल्लारपूर
संपर्क क्रांती निझामउद्दीन से तिरुपती रेलवे एक्सप्रेस से सफर के दौरान एक महिला यात्री की निंद का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने 98 हजार 500 रुपये किमत की लेडिज पर्स पर हाँथ साफ करने की घटना नागपूर रेलवे स्टेशन पर घटी. हैद्राबाद निवासी संध्याराणी फुलबंधकार(28) ऐसा प्रवासी महिला का नाम है
अधिक जानकारी के अनुसार कोच नं.एस.3 बर्थ नं. एक से पांच पर परिवार के साथ दिल्ली से सफर कर रही थी. आधीरात के दौरान सदर यात्रियों की निंद का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने सोने के आभूषण, मोबाईल, घडी आदि साहित्य ऐसे कुल मिलाकर 98 हजार 500 रुपये की पर्स पर हाँथ साफ़ कर लिया. इस घटना की शिकायत बल्लारशाह जीआरपी रेलवे पुलिस स्टेशन में दर्ज की है. इसी प्रकार छपरा-चेन्नई गंगा कावेरी एक्सप्रेस से सफर के दौरान एक यात्री का 18 हजार रुपये का मोबाईल अज्ञात चोरों ने गायब कर लिया. मोजबल ग्राम उत्तरप्रदेश निवासी फैजल नोमाणी ऐसा प्रवासी का नाम है. इस घटना की शिकायत बल्लारशाह रेलवे पुलिस स्टेशन में दर्ज की है.
representational Pic