Published On : Sat, Jun 28th, 2014

बल्लारपूर : ट्रेन से गिरकर एक की मौत

Advertisement


बल्लारपूर

बाबुपेठ रेल्वे स्टेशन पर एक व्यक्ती की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई. मृतक विवेकानंद दयानंद सिंग (30) बिरहनपूर आजमगड (उ.प्र.) निवासी बताया गया है.

विवेकानंद अपनी सास के साथ सिकंदराबाद-पटना एक्सप्रेस से वाराणसी जा रहा था. दोनों अलग – अलग डिब्बें में सफर कर रहे थे. इस दौरान बाबुपेठ रेल्वे स्टेशन आने के बाद विवेकानंद का नियंत्रण डगमगाने से वो निचे गिर गया. विवेकानंद की जेब में रखे हुए मतदान पहचान पत्र से पुलिस ने उसके रिश्तेदारों से संपर्क किया. विवेकानंद के ट्रेन से निचे गिरने की खबर उनकी सास को ट्रेन बैतूल को पहुंचने के बाद मिली. पुलिस ने मानवीय दृष्टीकोण रखकर अंत्यसंस्कार पूरा किया. पुलिस उपनिरीक्षक दत्ता पेंडके, चंद्रशेखर येलेकर, भांगे, महिला पुलिस लिना आष्टणकर आदि ने चंदा जमा करके सोपस्कार पूरा किया.

Gold Rate
02 july 2025
Gold 24 KT 97,500 /-
Gold 22 KT 90,700 /-
Silver/Kg 1,06,600/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Representational pic

Representational pic

Advertisement
Advertisement