पोंभुर्णा (चंद्रपुर): बकरियों को चराने ले गए एक व्यक्ति पर जंगली सुअर ने हमला करके जख्मी किया। उक्त घटना कल 27 नवंबर को सुबह 9:30 बजे के करीब घटी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार,मारोती शिवराम बुरांडे(55) बोर्डा झुल्लरवार निवासी, हर रोज की तरह सुबह अपनी बकरियाँ चराने गांव के समीप जंगल परिसर ले गया. लेकिन अचानक मारोती पर जंगली सुअर ने हमला कर जख्मी किया, जिससे उसके छाती,पेट और जांघ पर गंभीर जख्म हुए. उसे उपचार के लिए पोंभुर्णा स्वास्थ केंद्र में दाखिल किया गया. लेकिन उसकी हालत चिंताजनक होने से मारोती को चंद्रपुर जिला सामन्य अस्पताल में रेफर किया गया.
इस परिसर में जंगली जानवर भटकते है जिससे हमेशा जानवरों का हमला होते रहता है. जंगली सुअर के हमले जख्मी हुए मारोती बुरांडे को वनविभाग आर्थिक मदत करे ऐसी मांग नागरिकों ने की है.
Advertisement

Advertisement

Advertisement
Advertisement