Advertisement
एक स्कूल वैन और ट्रक की टक्कर से हुई दुर्घटना में तीन स्कूली छात्रों की मौत हो गई।
हादसा वर्धा-नागपुर हाइवे पर हुआ । मिली जानकारी के मुताबिक़ पुलगांव के बोधिसत्व स्कूल से बच्चो को वापस लेकर आ रही स्कूल वैन क्र. एम. एच. 32-373 बस के आगे चल रही ट्रक को पीछे से जा टकराई जिससे ड्राइवर सीट के पास बैठे दो मासूम बच्चों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक बच्चों में आशय रामटेके (8) और समरथ काले (5) का समावेश है।
दुर्घटना में बस का ड्राइवर और दो शिक्षिकाएं गंभीर रूप से घायल है जिन्हे सेवाग्राम अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है।
रिया डोंगरे, माधुरी मून, आदित्य मुनेश्वर, क्षितिजा ताकसांडे, शिक्षिका रीता ढवळे, शिक्षिका ताजिया पठाण, ड्राइवर सुनील भगत, तिलेशा तामगाडग़े इन सभी घायलों का इलाज सेवाग्राम अस्पताल में शुरू है और पुलिस जांच कर रही है।
Advertisement