हिमांशु माटे विभाग से प्रथम
पवनी

Isha Wahane, Tanu Padole, Arjun Gaain, Abhishek Wairagade,Nehas Mandle, 3rd Topper Ajay Gabhane, 1st Topper Himanshu Matey, 7th Topper Mrunal Hatwar, Satyajit Thongase, Mamta Gjbhe.
राष्ट्रीय आर्थिक रूप से पिछडे विद्यार्थी छात्रवृत्ती परीक्षा में वैनगंगा विद्यालय ने अच्छा प्रदर्शन किया है. नवंबर 2013 को हुई इस परीक्षा का परिमाण घोषित हुआ है.
8 वी का विद्यार्थी हिमांशु दिनेश माटे 180 में से 139 अंक प्राप्त कर नागपूर विभाग से प्रथम आया है. महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद पुणे की ओऱ से 8 के विद्यार्थियों के लिए हर वर्ष यह परीक्षा ली जाती है. इस परीक्षा में वैनगंगा विद्यालय के 47 विद्यार्थी शामिल हुए थे. उनमें से 12 विद्यार्थी छात्रवृत्ती के लिए चुने गए है. अजय जयदेव गभने ने 126 अंक प्राप्त करके भंडारा जिला से तिसरा स्थान हासिल किया है. कु. मृणाल अरविंद हटवार 109 अंक प्राप्त करके जिले से 7 वे स्थान पर है. बाकी छात्रवृत्ती धारकों में सत्यजित विलास ठोन्गसे, अभिषेक गोपाल वैरागडे , कु. तनु युवराज पडोले, इशा आनंदराव वाहाने, अविष्कार मुकुंदराव गेडाम, कु.वैष्णवी रमेश ठाकरे, नेहास रवींद्र मुंडले, कु.ममता मोहन गजभे व अर्जुन सनातन गाईन विद्यार्थियों का समावेश है.
सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों का वैनगंगा शिक्षण संस्था के अध्यक्ष मंजिरी दीक्षित, कार्यकारी राजेंद्र दीक्षित, पूर्व अध्यक्ष तात्यासाहेब दीक्षित, वैनगंगा विद्यालय के प्राचार्य अनिल राउत, पर्यवेक्षिका माधवी भुते आदि ने अभिनंदन किया है. सभी विद्यार्थियों का विद्यालय के विज्ञान शिक्षक संजय लेदे व अजय ठवरे ने मार्गदर्शन किया. विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पीता तथा विद्यालय के शिक्षकों को दिया है.