पलांदुर
दो चारपहिया वाहनों कि सामने सामने टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घटना तालुके के पलांदुर के बाजार चैक पर दोपहर ढाई बजे घटी, किषोरी रहवासी सचिन फटिंग और घाटकुरोडा रहवासी जषोदा डोंगरवार जख्मी के नाम है. जख्मीयों को प्रायवेट अस्पताल में ईलाज के लिए ले जाया गया जहां उपचार के बाद उन्हें षाम को छुट्टी दे दि गई. खास बात ये है कि दोनो वाहनो के चालको को कोई चोट नहीं आई है.