Advertisement

नेर
पुलिस ने शहर में चल रहे का एक ही नंबर के दो ऑटो रिक्से जब्त कर किए. इन दोनों को एक ही नंबर कैसे मिले, उसकी छानबीन की जा रही है.
तहसील के गोलेगांव निवासी योगेश रमेश कवठाले के एपे का नंबर एमएच 29 एडी 7789 है. जबकि माणिकवाड़ा निवासी प्रमोद गोविंदराव आठवले के ऑटो का नंबर भी वही है. योगेश कवठाले के पास वाहन पर डाले गए नंबर के दस्तावेज हैं. जबकि आठवले के दस्तावेज में दूसरा ही क्रमांक पाया गया.
Advertisement
प्रमोद आठवले ने पुलिस को बताया कि उपप्रादेशिक परिवहन विभाग के एक दलाल के कहने पर ऑटो पर वह नंबर उसने लिखवाई. यातायात सिपाही लक्ष्मण राऊत तथा अश्विन जाधव ने एक ही नंबर के इन दोनों वाहनों को पकड़ कर पुलिस थाने में लाया. इसकी छानबीन यातायात विभाग के पुलिस उपनिरीक्षक कर रहे हैं.
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement