नागभीड़
यहां से 6 किमी की दूर चिकमारा-देवतक मार्ग पर एक ट्रैक्टर पलटने से चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. यह घटना बुधवार की रात करीब 10 बजे हुई. मृतक पश्चिम बंगाल के जंगम निवासी मोहम्मद दिनकर अली बोदर अली (24) है. दिनकर ट्रैक्टर (क्र.एमएच 34/ एल 5808) से नागभीड़ से एलएंडटी कंपनी का लोहे का सामान ले जा रहा था. इस बीच चिकमारा व देवतक गांव बीच के मोड पर उसका ट्रैक्टर पलट गया. जिसमें उसकी मौत हो गई.
मार्ग से जुजार रहे नागरिकों ने इसकी जानकारी नागभीड़ पुलिस को दी. पुलिस ने घटना स्थल का पंचनामा कर शव को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
Advertisement

Advertisement
Advertisement