Published On : Fri, Aug 22nd, 2014

नागपुर : महादुला नगर पंचायत क्षेत्र में 6 करोड़ रूपए के विकास कार्य का भूमिपूजन

Advertisement


नागपुर

Bhoomipujan mahadula Bwankule
कामठी-मौदा विधानसभा क्षेत्र के कामठी तालुका के महादुला-लोनखैरी जि.प. क्षेत्र के महादुला ग्राम पंचायत क्षेत्र का समावेश नगर पंचायत में किया गया. इस क्षेत्र का विकास करने की जिम्मेदारी मेरी है और मै हमेशा प्रयत्नशील रहूँगा ऐसा वि.चंद्रशेखर बावनकुले ने व्यक्त किया. बावनकुले के हाथों महादुला नगर पंचायत क्षेत्र में 6 करोड़ रूपए के विकास कार्य का भूमिपूजन किया गया.

नगर के योजना अंतर्गत श्रीनिवास नगर में पाइपड्रेन निधी 7 लाख 98 हजार, जयभीम नगर में पाइपड्रेन निधि 4 लाख, धुड़स ले-आउट में पाइपड्रेन निधि 3 लाख 86 हजार, जवाहरलाल नगर में 4 लाख, ढेंगरे ले-आऊट में सीसी रोड निधि 4 लाख 65 हजार, आरा मशीन क्षेत्र 450 में पाइपड्रेन और सीमेंट निधि 8 लाख, और आमदार निधि से जवाहरनगर में सभा मंडप के निर्माण के लिए निधि 8 लाख, सिद्धार्थ नगर के समाज मंदिर निर्माण और इंटरलॉकिंग पेव्हमेंट निर्माण लिए 9 लाख 60 हजार और शारदा देवी सभा मंडप निर्माण निधि 1 लाख 73 हजार ऐसा कुल 6 करोड़ का विकास निधि से निर्माण कार्य का भूमिपूजन वि.चंद्रशेखर बावनकुले के हाथों हुआ.

Gold Rate
27 June 2025
Gold 24 KT 96,400 /-
Gold 22 KT 89,700 /-
Silver/Kg 1,07,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इसदौरान महादुला नगर पंचायत अध्यक्षा कांचन कुथे, उपाध्यक्ष राजेश रंगारी, नगर पंचायत सदस्य भाऊराव गोमासे, राजेश मछले, धनंजय भालेराव, विलास तभाने, चंदू टेकाम, ज्योति उजवणे, सरस्वती लांडगे, शांता सोनवने, ज्ञानोबा सोनवाने, शोएब शेख के साथ बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे.

Advertisement
Advertisement