महती जिम्मेदारी मिलने की संभावना
नागपुर
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुख्यालय नागपुर से लोकसभा चुनाव में भारी मतों से जीतकर भगवा फहरानेवाले भाजपा सांसद नितिन गडकरी को केंद्र सरकार में महती जिम्मेदारी मिलने जा रही है. मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महत्वपूर्ण मंत्रालयों के लिए विभिन्न नामों पर गहन विचार -विमर्श कर रहे हैं. सूत्रों की बात पर भरोसा करें तो श्री गडकरी को रेल मंत्रालय जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.
समझा जाता है कि संघ से अपने करीबी रिश्तों के चलते गडकरी इन दिनों भाजपा के सत्ता के केंद्र में हैं. हालांकि संघ पहले ही सार्वजनिक रूप से कह चुका है कि मंत्रिमंडल के चयन में उसका कोई दखल नहीं होगा और इस संबंध में अंतिम फैसला मोदी ही करेंगे. बावजूद इसके सूत्रों का कहना है कि नितिन गडकरी को देश का अगला रेल मंत्री बनाया जा सकता है.
अगर अटकलें सही साबित होती हैं तो गडकरी नागपुर से रेल मंत्री बनने वाले पहले नेता होंगे. हालांकि भाजपा के भीतरी सूत्रों का कहना है कि अब तक इस संबंध में कुछ भी फैसला नहीं हुआ है, लेकिन गडकरी को रेल मंत्रालय का कार्यभार मिलने की पूरी संभावना है.
