सुवर्ण जयंती राजस्व अभियान के अंतर्गत क्षेत्र के मंत्री विधायक अनिल देशमुख द्वारा आयोजित निशुल्क राशन कार्ड शिविर में जनसैलाब उमड़ आया. इस शिबिर में 9147 राशन कार्ड बनाये गये. इस समय सभी राशन कार्ड का वितरण मंत्री अनिल देशमुख के हाथों किया गया.
इस शिविर में नये कार्ड बनवाने हेतु 1012 कार्ड से नाम कम करने हेतु 313, नये नाम शामिल करने हेतु 468, डुप्लीकेट राशन कार्ड बनवाने हेतु 977, आय प्रमाणपत्र हेतु 1688, प्रतिज्ञापत्र हेतु 1688 लोगों ने आवेदन किया था जिसका इस शिविर में सभी समस्याओं का निराकरण कर राशन कार्ड वितरित किये गए.
इन सभी कार्य हेतु अलग- अलग कक्ष खोल कर तहसीलदार झिलवाड़ के नेतृत्व में नायब तहसील पाटिल, ना.त. कवलुरकर, फुसाते आपूर्ति निरीक्षक तरडे, लिपिक उमाठे मंडल अधिकारी, पटवारी आदि संबंधित अधिकारीयों ने प्रयास किया.
Advertisement
Advertisement
स्थानीय स्कुल क्रमांक 5 व 6 के प्रांगण में संपन्न हुए इस शिविर की सफलता में राष्ट्रवादी कांग्रेस के रामदास झाड़े, जाकीर शेख, नरेश आरसडे, सुरेश भाऊ, शहर अध्यक्ष संजय चरडे, बबन लोहे, संजय धोटे, प्रा सुनील राउत, राजू होले ,नितीन रॉय, गुणवंत गिरड्कर, सुरेन्द्र वसूले, उदयन बन्सोड, सुरेश ततोड़े, प्रकाश टेकाडे, नरेश तवले, हर्षल रामधर और सचिन चरडे ने अथक प्रयास किये.