दोनो पुलो पर मौतों के बाद भी नहीं जागा प्रशासन
धारणी
धारणी तहसील की सबसे बड़ी गडगा नदी पर बनाए गए दो बड़े पुल, बड़े हादसों को आमंत्रण दे रहे है. जिसे लेकर संबंधित प्रशासन आज भी गहरी निंद में सो रहा है. धारणी तहसील के रानीतंबेली और माहु के बीच पुल स्थित है. तथा रोहिनीखेड़ा समीप भी एक पुल है. पुलों के दोनों ओर की रेलिंग नदारत है और पुल पूरी तरह से जर्जर स्तिथि में है. मांडू पुल से दो वर्ष पहले मांडू ग्राम के सेवानिवृत शिक्षक की मौत हुई और बीते वर्ष रोहिणी खेड़ा के पुल से मोटरसायकल पुलिया के अंदर गिरने से रानीखेड़ा गाव के पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत हुई थी. लेकिन प्रशासन ने इस मामले में कोई गंभीरता नहीं दिखाई. इन दोनों पुलो से रोज सैकड़ो प्रवासी अॉटो और बसो से प्रवास करते है. किसी भी समय बड़ा हादसा होने से नकारा नहीं जा सकता. जान हथेली पर रखकर प्रवासी आवागमन करते है. प्रशासन ने इस और ध्यान देनी की आवश्कता है.