Published On : Sat, Jul 19th, 2014

देउलगांवमही : 12 वीं का विद्यार्थी जाकिर 7 दिनों से लापता


देउलगांवमही.

Wantedयहां से कुछ दूरी पर स्थित ग्राम बायगांव खुर्द निवासी और हिवरा आश्रम के जूनियर कॉलेज में कक्षा 12 वीं में पढ़ने वाला शेख जाकिर शेख बिसमिल्ला (18) पिछले 7 दिनों से लापता है. अंढेरा पुलिस ने मामला दर्ज कर जाकिर की खोज शुरू कर दी है.

जाकिर के दादा शेख फतेमद शेख उमर (60) ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनका पोता जाकिर 11 जुलाई की सुबह 7 बजे से लापता है. उस दिन जाकिर के पिता ने देउलगांवमही से हिवरा आश्रम स्थित कॉलेज में जाने के लिए उसे बस में बैठा दिया था. शाम 7 बजे तक जब वह घर नहीं लौटा तो उसके मोबाइल पर संपर्क किया, मगर फोन तो बंद था. 12 जुलाई को उसके पिता हिवरा आश्रम स्थित कॉलेज गए तो पता चला कि वह तो 11 जुलाई को कॉलेज आया ही नहीं था.

पुलिस ने मामला दर्ज किया है. 5 फुट 6 इंच लंबा जाकिर सांवले रंग का है. काला जिंस पैंट और हरे रंग का शर्ट पहना हुआ है. उसके संबंध में कोई भी जानकारी देउलगांवमही पुलिस चौकी से फोन क्रमांक 07261-263096 पर अथवा मोबाइल क्रमांक 9823900107 पर संपर्क किया जा सकता है.

Gold Rate
16 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,10,700 /-
Gold 22 KT ₹ 1,03,000 /-
Silver/Kg ₹ 1,29,800/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement