Published On : Mon, May 5th, 2014

तुमसर : गाड़ी पलटी, एक मृत और 14 घायल

तुमसर

मेहगांव-हरदोली मार्ग के एक मोड़ पर गाड़ी चालक का नियंत्रण छूटने से टाटा सुमो सड़क किनारे स्थित गड्ढे में जाकर पलट गई. इस दुर्घटना में एक वृद्ध की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई, जबकि 14 यात्री घायल हो गए. कल सुबह करीब 9 बजे हुई दुर्घटना में मृत महिला का नाम सत्यभामा बारस्कर (60) सासरा (तालुका साकोली) निवासी बताया गया है. घायलों में दो की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया है.बाकी घायलों को स्थानीय सरकारी उपजिला अस्पताल में दाखिल किया गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार डोंगरला (तुमसर) के देवदास राउत के बेटे बादल की शादी तालुका के रमेश बनकर की बेटी क़े साथ 4 मई को सुबह 11 बजे होना तय था. वर पक्ष ने बारातियों के आने-जाने के लिए बावेझरी के विनोद शरणागत की सुमो गाडी क्र. एमएच 12 एएफ 8969 किराए पर ले रखी थी. इस गाड़ी में सारी महिलाएं बैठी थीं. तभी एक मोड़ पर गाड़ी पलट गई. घायलों में सुमित्रा साखरकर (50) सासरा (सानगड़ी), शांता सहारे (27) भंडारा, सोनाबाई राउत (70) डोंगरला, सोनु भेदे (32), राधिका भेदे (55), मीराबाई भेदे (40), बाबूराव भेदे (50) और खुशाल भेदे (14) सभी बोरी (तुमसर), प्रतीक्षा पटले (13), शुभांगी नगरबने (40), साधना राउत (16) और जया लांजेवार (20) सभी डोंगरला (तुमसर) और सत्यभामा उपरीकर (45) नवरगांव शामिल हैं. इसमें से शांता सहारे और सोनाबाई राउत क़ी हालत बिगडने के कारण दोनों को जिला अस्पताल भेजा गया है.

File Pic

File Pic

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement