आम आदमी पार्टी की मांग, आंदोलन की चेतावनी
चिमुर.
चिमुर में इन दिनों पीडब्ल्यूडी की मार्फ़त सीमेंट- कांक्रीट की सड़कों का निर्माणकार्य जारी है. इसी के तहत चिमुर – वरोरा रास्ते का कार्य कछुआ गति से हो रहा है. आम आदमी पार्टी के तालुका संयोजक नरेंद्र राजुरकर (बंडे) का आरोप है कि इस रोड का कार्य बहुत ही निकृष्ट दर्जे का है. उन्होंने पीडब्ल्यूडी चिमुर उपविभाग के उपविभागीय अभियंता को एक ज्ञापन देकर इस रोड के निर्माणकार्य की जांच की मांग की है.
अभियंता का ध्यान नहीं
श्री राजुरकर ने कहा है कि मुख्य रास्ते पर सीमेंट- कांक्रीट का कार्य बहुत ही धीरे – धीरे चल रहा है. इस काम पर संबंधित अभियंता का कोई ध्यान भी नहीं है और न ही वे काम का निरीक्षण ही करते हैं. काम की धीमी गति से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जो काम हो गया है उस पर पर्याप्त पानी भी नहीं डाला जा रहा है. काम के निकृष्ट दर्जे की शिकायत आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और पीडब्ल्यूडी चंद्रपुर के कार्यकारी अभियंता से भी की गई है.
आंदोलन करेगी आप
उत्कृष्ट दर्जे का काम नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी राजुरकर के अलावा सचिव बालकृष्ण बोभाटे, सहसंयोजक कु. सुनीता धारणे, रामभाऊ चौधरी, डॉ. रामेश्वर भलमे, श्रीमती सिंधुताई रामटेके, प्रा. संजय पिठाले, प्रकाश बोकारे, विलास राउत, मनोज शिरभैये, मोरेश्वर बाम्बोड़े, किशोर कामड़ी, अमृत गावंडे और नत्थूजी मडावी ने की है.