घुग्घुस
कुछ दिन पूर्व हुई 18 टन कोयले की चोरी के प्रकरण में चंद्रपुर के एक कोयला डिपो से दो सुपरवाइजरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
वेकोलि की मुंगोली कोयला खदान से घुग्घुस रेलवे साइडिंग तक कोयला ले जाने का काम एक कोयला कंपनी को दिया गया है. हर बार की तरह उस दिन भी एम.एच. 40 वाय 4501 क्रमांक के ट्रक में 18 टन कोयला भरा गया, मगर ट्रक चालक घुग्घुस रेलवे साइडिंग पर कोयला खाली करने के बजाय चेक पोस्ट से वापस चंद्रपुर के पास से कोयला लेकर निकल गया.
इस दौरान वेकोलि के सुरक्षा गार्डों ने पडरकवडा गांव के पास ट्रक चालक की जांच की. ट्रक में चोरी का कोयला पाए जाने पर पुलिस ने चोरी के आरोपी ट्रक चालक संजय शाहू के खिलाफ मामला दर्ज किया. जांच के बाद पुलिस ने वेकोलि के तीन कमर्चारियों को भी इस मामले में गिरफ्तार किया है. इस प्रकरण में ट्रक चालक सहित कोयला डिपो के दो सुपरवाइजरों को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायलय में पेश किया गया, जहां से उन्हें 3 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है.

Representational Pic
