शराबी ट्रक चालाक की लोगों ने की जमकर पिटाई
घुग्गुस
पडोली घुग्गुस मार्ग पर शराब के नशे में धुत ट्रक चालाक ने सड़क किनारे पाईप लाईन का काम कर रहे दो युवकों को कुचल दिया जिसमे दोनों की मौत हो गई. घटना गुरुवार दोपहर 1 बजे एमआईडीसी मोड़ पर हुई.
पडोली घुग्गुस मार्ग के फोरेलाने का काम चल रहा है. सुबह धनोरा ग्राम निवासी रविन्द्र काकले (22) और आशीष भगत (25) अन्य मजदूरों के साथ एमआईडीसी के पास सड़क किनारे जलापूर्ति के पाईप लाईन का काम कर रहे थे. सड़क किनारे दोनों युवक सड़क किनारे एक गड्ढे में काम कर रहे थे जब ट्रक क्र.36 वी 8449 के वाहन चालाक ने ट्रक का नियंत्रण खो दिया और उन दोनों कुचलता हुआ निकल गया. सड़क किनारे गड़े कंपनी के बोर्ड को टकराकर ट्रक रुक गया. अगर ट्रक बोर्ड को टकराकर ना रुकता तो कई और लोगों को कुचल सकता था. गुस्साए लोगों ने ट्रक चालाक की जमकर पिटाई की. जानकारी के मुताबिक़ चालाक शराब के नशे में था. खबर मिलने के बाद के बाद पड़ोली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ट्रक चालाक को गिरफ्तार कर लिया. मजदूरों के शव को पोर्स्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया.

