Published On : Tue, May 27th, 2014

गोंदिया : सडक़ हादसे में सराफा व्यापारी की मौत


गोंदिया

शहर के मनोहर चौक में घटित हुये भीषण सडक़ हादसे में गोंदिया के सराफा व्यापारी की देर रात मौत हो गई.

सुत्रों से मिली प्राप्त जानकारी के अनुासर 26 मई की रात 9.30 बजे के दौरान फुलचुर दिशा की ओर जा रहे ट्रक क्रमांक एम.एच. 35/ 508 के चपेट में आने से स्कुटी सवार नरेश कुमार उर्फ टीकमदास खटवानी उम्र (45) की मौत हो गई. उक्त हादसा उस वक्त घटित हुआ जब मनोहर चौक स्थित पीपल के पेड़ के पास से जयस्तंभ चौक की ओर जा रहे स्कुटी क्रमांक एम.एच. 35/ 2845 के चालक सराफा व्यापारी को ट्रक ने अपनी चपेट में लिया. ट्रक की टक्कर इतनी जोरदार थी, कि मृतक उछलकर दुर सडक़ पर जा गिरा जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट लगी और उसकी मौत हो गई. उक्त घटना को अंजाम देने के बाद चालक ने वाहन छोड़ फरार होने की कोशिश की लेकिन घटनास्थल के आसपास मौजुद नागरिकों की मदत से आरोपी चालक को पुलिस के हवाले कर दिया गया. फिर्यादी की शिकायत के आधार पर आरोपी चालक के खिलाफ गैरइरादत्न हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. आगे की जांच पड़ताल थाना प्रभारी अविनाश काड़दाते कर रहे है.

Advertisement

अंत्येष्टि तक सराफा बाजार बंद- स्थानीय दुर्गा चौक स्थित हंसराज ज्वेलर्स के संचालक सराफा कारोबारी नरेशकुमार उर्फ मुन्ना खटवानी की सडक़ हादसे में आकस्मिक मौत की खबर मिलते ही सराफा बाजार में शोक की लहर व्याप्त है. सराफा अशोसिएशन ने अंतिम संस्कार तक बाजार बंद रखने का सर्वस मती निर्णय लिया है.

Representational Pic

Representational Pic

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement