Published On : Tue, May 6th, 2014

गोंदिया : शादी का झांसा देकर बलात्कार


दगाबाज प्रेमी गिरफ्तार

गोंदिया

जिले में आये दिनों शादी का झांसा देकर बलात्कार के मामले अखबारों की सुर्खियों में बने रहते है. अपनी हावश का शिकार बनाने के लिये दगाबाज प्रेमी द्वारा शादी का झांसा देकर निरंतर बलात्कार किया जाता है. वहीं दुसरी ओर जब शादी करने की बात आती है तो दगाबाज प्रेमी अपने किये हुये वादे से मुकर जाते है. वहीं निरंतर घटित हो रही बलात्कार की घटना के बाद भी प्रेमी पर विश्चास करके युवतीयां बलात्कार का शिकार हो रही है. एैसा की एक मामला दवनीवाड़ा थानांतर्गत आनेवाले ग्राम नवेगावं में सामने आया. जहां 21 वर्षीय युवती को शादी का सब्जबाग दिखाकर सुखी जीवन के सपने दिखाकर नवेगांव निवासी आरोपी टेलीराम येडे उम्र (24 निवासी नवेगांव) ने युवती के साथ जबरन बलात्कार कर उसे गर्भवती बना डाला. युवती ने स्वंय कोतवाली थाना पहुंचकर आरोपी के खिलाफ बलात्कार का थाने में दर्ज करवाया है. शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. डॉक्टरी रिर्पोर्ट के पश्चात आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले की आगे की जांच पड़ताल पुलिस उपनिरिक्षक सावंत व दवनीवाड़ा पुलिस कर रही है.

Advertisement
Representational Pic

Representational Pic

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement