गोंदिया
गोंदिया शहर में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी तथा विविध सामाजिक संगठनो द्वारा विधायक राजेंद्र जैन के हस्थे 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया है. विधायक राजेंद्र जैन सुबह 7.30 बजे जिला मध्यवर्ती सरकारी बैंक मुख्यालय, सु. 8.15 बजे शीतला माता चौक, सु. 8.30 बजे सावरटोली सूरज चौक, सु. 8.45 बजे परम पूज्य डॉ. बाबासाहब आंबेडकर चौक सावरटोली में ध्वजारोहण कर सु. 9.05 बजे शासकीय ध्वजारोहण कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे. इसके पश्चात सु. 9.30 बजे आनंदीदेवी गोलीलाल अग्रवाल प्राथमिक शाला फुलचूर, सु.9.45 बजे बजरंग नगर (गौरी नगर), सु.10 बजे जमनालाल बजाज प्रतिमा चौक, सु.10.10 बजे रेल्वे वार्ड (काली मंदिर के पास), सु.10.20 बजे झेंडा चौक, पूनाटोली, सु.10.30 फणीन्द्रनाथ चौक, सु.10.40 बजे कौमी एकता पाल चौक, सु.10.50 बजे राष्ट्रवादी कांग्रेस ग्राहक संरक्षण कार्यालय रिंग रोड, सु.11.00 बजे राष्ट्रवादी कांग्रेस कार्यालय रेलटोली, सु.11.10 बजे काले खाम चौक में विधायक राजेन्द्र जैन के हाथों ध्वजारोहण संपन्न होगा.
इस अवसर पर विधायक जैन के साथ पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी उपस्थित रहेंगे.
नागरिको से ध्वजारोहण कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने की अपील आयोजको ने की है.

