Published On : Tue, Jul 8th, 2014

गोंदिया : लायंस क्लब गोंदिया रॉयल कार्यकारिणी


गोंदिया

lions club
लायंस क्लब गोंदिया रॉयल द्वारा ओरिएटेंशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें पूर्व डिस्ट्रीक गर्वनर विनोद जैन केबिनेट ऑफिसर एम.एम. माहोरे, केबिनेट ऑफिसर राजेंद्र बग्गा, जोन चेयरमेन पर्सन कालुराम अग्रवाल ने नये सदस्य बने. इस क्लब के सदस्यों का स्वागत किया गया. लायंस क्लब की स्थापना से लेकर उसके उद्देश्यों तथा कार्यो के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि समाज के प्रति अपनी उत्तरदायित्व को हर नागरीक को समझने की आवश्यक्ता हैै और वे लायंस क्लब के सदस्य बनकर निर्वाह करे. लायंस सदस्य होने का गौरव उन्हें प्राप्त हुआ.

वे अपने आप को भाग्यशाली समझे इस अवसर पर अध्यक्ष निखिल अग्रवाल, सचिव यशर्वधन बंग, कोषाध्यक्ष मितेश अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, प्रफुल चौधरी, राहुल महेंद्र अग्रवाल, सुनित एम. गुप्ता, रोहित गुप्ता, रितेश अग्रवाल, दिपक अग्रवाल, अनिल गुप्ता, अशिष अग्रवाल, दिलप्रित होरा, जपजीत भाटीया, रमणीत भाटीया, पुनीत भाटीया, मोहित ठकरानी, दिलीप तोलानी, राहुल महेश अग्रवाल, विन्नी गुलाटी, चिरायु अग्रवाल, प्रंजल तिवारी, डी.सी. मल्लिक आदि उपस्थित थे.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement