गोंदिया
सालेकसा थानांतर्गत आनेवाले ग्राम बिजेपार में 7 मई को एक तेज र तार की बाईक टर्निंग में फिसल गई. गंभीर रूप से ज मी हयु चालक को उपचार हेतु अस्पताल ले जाया जा रहा था. लेकिन उसकी रास्ते में दर्दनाक मौत हो गई.
घटना के संदर्भ में सुत्रों से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार 7 मई की शाम 6.30 के दौरान बाईक क्रमांक एम.एच. 35/ आर. 3041 यह ग्राम हट्टीटोला की मोड़ पर अनियंत्रित होकर तेज गति से पलट गई. बाईक फिसल जाने से आरोपी चालक के सिर पर गंभीर चोट लगी जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक के संदर्भ में बताया गया कि वह भंडारा जिले का ग्राम बेला निवासी है. तथा सालेकसा तहसील के ग्राम बिजेपार में स्थित शासकीय आदिवासी आश्रमशाला की कक्षा 11 वी में अध्ययनरित था. मृतक के पिता रूपचंद इसी आश्रमशाला में चपरासी पद पर कार्यरित है. बरहाल इस संदर्भ में सालेकसा थाने में आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
