Published On : Wed, May 7th, 2014

गोंदिया : दहेज हेतु विवाहिता प्रताडि़त

Advertisement


3 दहेज लोभियों पर मामला दर्ज

गोंदिया

रावणवाड़ी थानांतर्गत आनेवाले ग्राम लंबाटोला में दहेज हेतु प्रताडि़त किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. दहेज की मांग से तंग आकर फिर्यादी सौ. शशीकलाबाई तिलकचंद रावते ने स्वंय कोतवाली थाना पहुंचकर तीन दहेज लोभियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. शिकायत के आधार पर रावणवाड़ी थाने में आरोपी पति तिलकचंद इंद्रराज रावते, सास- सौ. सखुबाई इंद्रराज रावते, सौ. वंदुबाई रमेश अवसरे के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

Gold Rate
02 july 2025
Gold 24 KT 97,500 /-
Gold 22 KT 90,700 /-
Silver/Kg 1,06,600/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

फिर्यादी विवाहिता द्वारा दर्ज कराई गई रिर्पोर्ट में पुलिस ने जानकारी देते हुये बताया कि 2013 से 2 जुन 2014 के दौरान तीनों आरोपी आपसी में सांठगांठ कर विवाहिता को अपने मायके से नगदी रूपये लाने हेतु मानसिक यातनायें देकर प्रताडि़त करते थे. निरंतर हुई दहेज यातनाओं से तंग आकर अखिकरकार विवाहिता को थाने की शरण लेनी पड़ी तथा उसने आरोपीयों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया. समाचार लिखे जानेतक सभी आरोपी पुलिनस पकड़ से बाहर बताये जा रहे है. प्रकरण की आगे की जांच पुलिस हवलदार गुडेकर कर रहे है.

Representational Pic

Representational Pic

Advertisement
Advertisement