डीबी सायंस असिस्टेंट पर विनयभंग का मामला दर्ज
गोंदिया
पेपर सेटिंग करने के बहाने वहीं पर शिक्षा प्राप्त कर रही 20 वर्षीय छात्र को कमरे में बुलाकर अश्लील हरकत की गई. उक्त घटना को अंजाम देनवाला और कोई नही बल्की कॉलेज के लैब का असिस्टेंट बताया जा रहा है. युवती ने स्वंय कोतवाली थाना पहुंचकर 23 मई को दोपहर 2.30 बजे के दौरान रामनगर थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने लैब असिस्टेंट मनोज मेश्राम के खिलाफ विनयभंग का मामला दर्ज कर लिया है.
सुत्रों से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार 11 मई के सुबह 11.30 बजे के दौरान फिर्यादी 20 वर्षीय युवती फिजिक्स, गणित, कप्प्युटर की सेटिंग करने के उद्देश्य से आई थी. आरोपी मनोज मेश्राम ने इस संदर्भ को लेकर बात करने के उद्देश्य से उसे कमरे में बुलाया और उसके शारीरिक अंगो से छेड़छाड की. इतना ही नही आरोपी उक्त घटना को अंजाम देने के बाद युवती का पिछा कर इस बारे में किसीको नही बताना नही तो भविष्य में देख लुंगा तथा मोबाईल फोन के माध्यम से युवती को जान से मारने की धमकी दे डाली. समाचार लिखे जाने तक आरोपी पुलिस गिर त से बाहर है. प्रकरण की आगे की जांच की जा रही है.
