Advertisement
गोंदिया
गंगाझरी थाना अंतर्गत आनेवाले ग्राम मुुंडीपार में एक राहगीर की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई.
सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 6 जून की रात 10 बजे के दौरान मृतक रविंद्र देवनाथ (38 रा. स्वरूपपुर त. केपना उ.प्र.) सब्जी बनाने हेतु तेल लाने किराना दुकान पैदल जा रहा था. इसी दौरान ट्रक क्रमांक एम.एच. 35/ 0549 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुये राहगीर को अपनी चपेट में लिया. गंभीर रूप से घायल रविंद्र को नागपुर के मेडिकल कॉलेज में लाया गया. जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई. समाचार लिखे जाने तक आरोपी चालक पुलिस पकड़ से बाहर है. आगे की जांच सहायक पुलिस निरिक्षक तुमडे कर रहे है.
Representational Pic
Advertisement