गोंदिया
महाराष्ट्र राज्य कराटे एसोसिएशन की ओर से नागपुर में आयोजित की गईराज्यस्तरीय कराटे स्पर्धा में 22 जिलों के 450 स्पर्धकों ने भाग लिया. इस स्पर्धा में गोंदिया जिले के 7 खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक प्राप्त कर जिले का गौरव बढ़ाया स्पर्धा में जिले के रजत मस्के को स्वर्णपदक, हितेश शहारे, कुणाल चंदनबटवे, किशोर मेंढे, सुरेंद्र राऊत एवं गणेश मोहरकर को रजत पदक एवं मुकेश शेंडे को कांस्य पदक प्राप्त हुआ.
विजेता खिलाडिय़ों ने प्रशिक्षक सुनील शेंडे के मार्गदर्शन में उक्त सफलता प्राप्त की है. खिलाडियो की सफलता पर जिला क्रीडा अधिकारी अशोक गिरी, शंकर शिक्षण संस्था के अध्यक्ष रमेशचंद्र झरारिया, सचिव डॉ. लढ्ढा, प्राचार्यसंजीव कोलते, प्राचार्यरमन नागपुरे, अशोक पेलागडे., रंजन श्रृंगारपवार, संजय नागपुरे, निकेश मिश्रा, प्रदीप मेश्राम, लोकेश चौरीवार, तेजसिंह अलोट, विकेश मेश्राम, निखिल शेंडे, रामकुमार बोधनकर, हेमंत चावके ने उनका अभिनंदन किया.