गडचिरोली जिले के एटापल्ली तहसील के कसनसुर पुलिस थाना अंतर्गत आनेवाले मानेवारा में नक्सलियों ने एक व्यक्ती की गोलिया दागकर हत्या कर दी यह घटना आज गुरुवार दि. २०/०२/२०१४ को सुबह के दौरान उजागर हुई।
मृतक का नाम लालसु दसरू कुमोटी ( उम्र – ६०) बताया गया है। बुधवार की दोपहर के दौरान नक्सलियों ने लालसु को खेत से उठाकर अपने साथ ले गए तथा खेत समीप जंगल परिसर में गोलिया दागकर उसकी हत्या कर दी व शव वाही छोड़ फरार हो गए आज दूसरे दिन उसका शव दिखाई दिया पुलिस मुखबिरी के आरोप के चलते लालसु की हत्या की जाने की बात कही जा रही है।
Advertisement









