Published On : Fri, Apr 18th, 2014

गडचिरोली: जिले के 35 पुलिस अधिकारी व कर्मियों को किया जाएगा सन्मानित

Advertisement

 

5 एसडीपीओ का समावेश 

policeगडचिरोली.

Gold Rate
04 Aug 2025
Gold 24 KT ₹ 1,00,300 /-
Gold 22 KT ₹ 93,300/-
Silver/Kg ₹ 1,12,100/-
Platinum ₹ 46,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

नक्सलग्रस्त गडचिरोली जिले में जनसेवा तथा बाहदुरी के साथ नक्सलियों का सामना कर अपना कर्तव्य निभानेवाले 35 पुलिस अधिकारी व कर्मियों को पुलिस महासंचालक का सन्मानचिन्ह देकर सन्मानित किया जानेवाला है। इसमें 5 उपविभागीय पुलिस अधिकारीयों का भी समावेश है।

हाल ही में इन पुलिस अधिकारी व कर्मियों के नामों की घोषणा हुई है। इन नामों में अहेरी के उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुहास बावचे, जिमलगट्टा के उपविभागीय पुलिस अधिकारी यशवंत काले, धानोरा के उपविभागीय पुलिस अधिकारी बापू बांगर, भमरागढ़ के उपविभागीय पुलिस अधिकारी विशाल ठाकुर, एटापल्ली के उपविभागीय पुलिस अधिकारी विवेक मासाल, सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन पाटिल, सुधाकर बावकर, विठ्ठल पवार, कृष्णा घरडे, कौशलधर दुबे, पुलिस उपनिरीक्षक समाधान वाघ, गणेश कऱ्हाड, अतुल तवाडे, अतुल अव्हाड़, सजित कांबले, रविंद्र पारखे, पुलिस हवालदार प्रभुदास दुगा, शंकर बावनथडे, मनोजकुमार भोयर, संजय संतोषवार, रमेश मडावी, बलीराम जांगी, पुलिस नाईक, सुधाकर वेदाली, विनायक अतकर, काशीनाथ मज्जी, मंगेश धांमदे, किशोरी उसेंडी, आनंदराव खोब्रागड़े, गिरिधर आत्राम, राजू सिडाम, अशोक घाटघुमर, शमनदास उईके, रामा कुड्यामी, बापूराव भोसले, पुलिस सिपाई ओमप्रकाश जमनिक का समावेश है। चयनित सभी पुलिस अधिकारीयों व कर्मियों का जिला पुलिस अधिक्षक मो. सुवेझ हक़ ने अभिनंदन किया है।

 

Advertisement
Advertisement