Published On : Sat, Aug 2nd, 2014

खामगांव : शेगांव लौट गई संत गजानन महाराज की पालकी


खामगांव

gajanan maharaj news photo
पंढरपुर से लौटने के क्रम में श्री संत गजानन महाराज की पालकी आज खामगांव से शेगांव के लिए यहां से प्रस्थान कर गई. 2 अगस्त को सुबह 6 बजे खामगांव से निकली पालकी का दोपहर 12 बजे गजानन महाराज अभियांत्रिकी महाविद्यालय के सामने आगमन हुआ.

इस मौके पर संस्थान के विश्वस्त शिवशंकरभाऊ पाटिल, प्रा. सोमानी और संचालक मंडल ने पूजा-अर्चना कर पालकी का स्वागत किया. इस अवसर पर गजानन महाराज के जयघोष से पूरा इलाका गूंज उठा. पालकी के साथ खामगांव से करीब एक लाख से अधिक भक्त पैदल शेगांव शहर में पहुंचे. खामगांव-शेगांव रोड पर जिधर-उधर भक्तों की रेलमपेल दिखाई दे रही थी. सांसद प्रतापराव जाधव, बुलढाणा के विधायक विजयराज शिंदे, नगराध्यक्ष तुकाराम अंभोरे, भारिप-बमसं के जिलाध्यक्ष अशोकभाऊ सोनोने सहित अनेक लोगों से हिस्सा लिया.

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
19 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,10,300 /-
Gold 22 KT ₹ 1,02,600 /-
Silver/Kg ₹ 1,29,600/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above