Published On : Sat, Aug 2nd, 2014

खामगांव : विद्यार्थियों ने की खामगांव-शेगांव दिंडी रास्ते की साफ-सफाई

Advertisement


खामगांव

kachramukt
स्थानीय सिद्धीविनायक टेक्निकल कैम्पस के विद्यार्थियों ने श्री संत गजानन महाराज की पालकी के गुजरने के बाद खामगांव-शेगांव दिंडी रास्ते पर आज 2 अगस्त को साफ-सफाई मुहिम चलाई. हर साल की तरह इस साल भी श्री संत गजानन महाराज की पालकी का आज खामगांव से शेगांव की लिए प्रस्थान हुआ. इस अवसर पर खामगांव से शेगांव पैदल जाने वाले भक्तों के लिए चाय, पानी और नाश्ते की व्यवस्था की गई थी. इससे शहर में कचरा प्रदूषण बड़ी मात्रा में हो गया था. सिद्धीविनायक टेक्निकल कैम्पस के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत कचरा निर्मूलन मुहिम में स्वयंस्फूर्ति से हिस्सा लिया. इस अवसर पर शेगांव रोड पर एसएसडीवी ज्ञानपीठ से सिद्धीविनायक टेक्निकल कैम्पस तक की सड़क की साफ-सफाई की गई. कैम्पस के विद्यार्थियों के इस प्रयास का सर्वत्र अभिनंदन किया जा रहा है. महाविद्यालय के माध्यम से साल भर तक विभिन्न उपक्रम चलाए जाते हैं.

इन विद्यार्थियों में प्रसन्न गजघणे, स्वप्निल वडोदे, आकाश मेटांगे, योगेश उबाले, गौरव नत्थानी, सागर डहाके, निखिल ढगे, अजय महाले, महेश वाकोडे, जय कोल्हे, भाग्यश्री धोटे, अंकिता डिवचे, वैष्णवी धुमाले, अंकित खांदले, पंकज धनोकार, आशीष गायकी, मंगेश देवकर, अतुल टकले, संतोष शेवलकर, अमोल पेसोडे, कुलभूषण महाजन, विशाल ढोरे, अजय भोरे, प्रवीण परसार, नरेंद्र गावंडे, अजित बोराडे, अभिषेक जावरकर, गोपाल मनसुटे, गोकुल, आकाश बोराडे, मिलिंद डंबेलकर, प्रफुल आखरे आदि विद्यार्थियों ने साफ-सफाई मुहिम में हिस्सा लिया.

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
15 july 2025
Gold 24 KT 98,200 /-
Gold 22 KT 91,300 /-
Silver/Kg 1,12,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above