Published On : Tue, Aug 5th, 2014

खामगांव : युती सरकार आई तो धनगरों को आरक्षण देंगे

Advertisement


भाजपा विधायक फुंडकर की घोषणा


खामगांव

dhangar samaj andolan khamgav
विधान परिषद में विपक्ष के पूर्व नेता और भाजपा विधायक भाऊसाहेब फुंडकर ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया है कि वह धनगर और धनगड शब्दों का अलग अर्थ लगाते हुए धनगर समाज को सुविधाओं से वंचित रख रही है. सरकार धनगर समुदाय के साथ अन्याय कर रही है. फुंडकर ने कहा कि अगर राज्य में युती की सरकार आती है तो पहला फैसला धनगर समुदाय को आरक्षण देने का ही लिया जाएगा.

आरक्षण की मांग को लेकर स्थानीय एसडीओ कार्यालय के सामने धनगर समाज ने 4 अगस्त को एक दिन का धरना दिया. समुदाय की मांग के प्रति अपना समर्थन व्यक्त करने आए फुंडकर ने कहा कि जिस तरह ओबीसी आरक्षण को छेड़े बगैर मराठा समुदाय को आरक्षण दिया गया है, ठीक उसी तरह आदिवासी समाज को मिल रहे आरक्षण से बिना कोई छेड़छाड़ किए धनगर समाज को भी आरक्षण दिया जाए.

फुंडकर ने धनगर समाज के आंदोलन को भाजपा की ओर से समर्थन भी घोषित किया. इस अवसर पर भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष अधि. आकाश फुंडकर, शत्रुघ्न पाटिल, चंद्रशेखर पुरोहित, शरदचंद्र गायकी, संजय शिनगारे के अलावा शरद वसतकार, अशोक हटकर, शांताराम बोधे, प्रभाकर वरखेड़े सहित अनेक धनगर समाज के लोग उपस्थित थे.

Gold Rate
27 June 2025
Gold 24 KT 96,400 /-
Gold 22 KT 89,700 /-
Silver/Kg 1,07,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement