खामगांव (बुलढाणा)
दुपहिया वाहन से पेट्रोल चोरी करनेवाले दो विद्यार्थियों को रंगेहाथ पकड़ने की घटना रामदूत कॉप्लेक्स के सामने कल रात घटी.
अधिक जानकारी के अनुसार गत 8-10 दिनों से रामदूत कॉप्लेक्स के सामने के वाहनों से पेट्रोल चोरी हो जाने की घटना बढ़ रही थी. इस वजह से वाहनधारक परेशान हो गए थे. लेकिन कल रात प्रल्हाद बगाड़े के दुपहिया से पट्रोल चोरी करते हुए 2 नाबालिक विद्यार्थियों को रंगेहाथ पकड़ा गया. यह दोनों नेशनल हायस्कूल के विद्यार्थी होने की जानकारी मिली है. उन्हें कल रात दो-ढाई घंटा जलंब नका पुलिस चौकी में बैठा कर रखा गया था और उन्हें पुलिस ने समझा बूझाकर छोड़ दिया.
गौरतलब है की गांधी चौक में भी दो दिन पूर्व गणात्रा के दुपहिया से पेट्रोल चुराते हुए दो व्यक्तियों को पकड़ा गया था. नागरिकों ने उन्हें पीटकर छोड़ दिया था. शहर में पेट्रोल चोरी की घटना बढ़ती हुई नजर आती है.
Representational Pic