Advertisement
खामगांव
अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जिले के सभी नगरपरिषद कर्मचारी 15 जुलाई से हड़ताल पर हैं. नगरपरिषद कर्मचारियों और सेवानिवृत्त कर्मचारियों को छठवे वेतन आयोग अनुसार बकाया राशी अदा करने , सफाई कर्मियों के लिए निःशुल्क मकान बनवाने, सार्वजानिक छुट्टियों का मुआवजा देने, शैक्षणिक पात्रता अनुसार पदोन्ती देने तथा ड्यूटी के समय विकलांग होने पर विशेष सुविधा देने जैसी मांगों को लेकर यह हड़ताल की जा रही है.
यहाँ के नगर पालिका कर्मचारी संघठन के अध्यक्ष मोहन अहिर के नेतृत्व में यह आंदोलन किया गया है. इस आंदोलन में जल आपूर्ति कर्मचारी शामिल है जबकि अग्निशमन दल के कर्मचारी जुलाई से शामिल होंगे. शेगाँव के 38 कर्मी भी इस हड़ताल में शामिल होंगे.
Representational Pic
Advertisement