खामगांव
भालेगांव बाजार परिसर के एक तबेले में आग लगने से खेती के सामान जलकर खाक हो गये. इससे किसान सोपान वामनराव मुर्हे का ढाई लाख रुपए का नुकसान हो गया. पुलिस ने शिकायत के आधार पर तीन लोगों पर जुर्म दर्ज किया है.
खामगांव तहसील के भालेगांव बाजार निवासी किसान मुर्हे के तबेले में सिंचाई संच, स्प्रिंकलर, माइक्रो स्प्रिंक्लर, टाट पत्री, कृषि सामग्री आदि वस्तुएं तथा मवेशियों का चारा रखा हुआ था. उनकी शिकायत है कि उनके पड़ोसी डॉ. अशोक बाल तथा उनके साथियों ने पुराने विवाद के चलते उनके तबेले में आग लगा दी. जिसमें तबेले में रखी सामग्री जलकर खाक हो गई. इस नुकसान का मंडल अधिकारी ने पंचनामा किया. इस संदर्भ में सोपान मुर्हे की शिकायत पर पिंपलगांव राजा पुलिस ने डॉ. अशोक रघुनाथ बाल, सुरेश रघुनाथ बाल, रामदास रघुनाथ बाल पर भादंवि की धारा 435, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया है. जांच हेकां बाठे कर रहे हैं.
