नकली सोना देकर फंसाने के मामले में खामगांव पुलिस की सफलता
खामगांव
नकली सोना देकर फंसाने के मामले में पुलिस ने आज चार महीने बाद चौथे आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम अशोक भोसले है. घटना 28 मार्च को घटी थी.
धुले निवासी पवन कालू शिंदे (30) को कम भाव में सोना बेचने का लालच देकर संतोष रामदास ससे, खन्नूलाल लीलाधर छापरवाल (दोनों सतीफैल निवासी) और अनिल छन्नू भोसले तथा अशोक छन्नू भोसले (दोनों अंत्रज फाटा निवासी) ने पवन को सोने की नकली गिन्नियां पकड़ाकर 2 लाख 80 हजार रुपया झटक लिया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर अशोक भोसले को छोड़ बाकी सारे आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. अब कहीं चौथा आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा है.

Representational Pic
Advertisement

Advertisement

Advertisement
Advertisement