खामगांव की घटना, इलाज जारी
खामगांव
स्थानीय गो. से. महाविद्यालय के 12 वीं कॉमर्स के छात्र रोशन धन्यवाद विंचू ने आज 16 अगस्त की दोपहर को कोई जहरीली दवा पी ली. लाइफलाइन अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. रोशन ने होश आने पर डॉक्टर को बताया है कि दो अज्ञात लोगों ने उसे कोई दवा पिला दी थी, जिससे वह बेहोश हो गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार शेगांव के जगदंबानगर का रहने वाला 18 वर्षीय रोशन आज दोपहर को 1 बजे एनसीसी बटालियन को बेहोशी की हालत में मिला था. जानकारी मिलते ही भाजपा विद्यार्थी आघाड़ी के आशीष सुरेका, केतन यादव, विनय शर्मा, गणेश शर्मा, राजेश चरखे, अमित शर्मा और प्रतीक जोशी ने तत्काल उसे लाइफलाइन अस्पताल में दाखिल करवाया.
इस बीच डॉ. आशीष अग्रवाल ने बताया कि रोशन के मुताबिक उसे किन्हीं दो अज्ञात लोगों ने जबरदस्ती जहर पिला दिया था. इस घटना को लेकर शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म है.
Representational Pic