Published On : Thu, Jul 31st, 2014

खापरखेड़ा : तीन लाख रुपए मूल्य की सुगंधित सुपारी, तंबाकू जब्त

Advertisement


खाद्यान्न और औषध प्रशासन विभाग की कार्रवाई

खापरखेड़ा

खाद्यान्न और औषध प्रशासन विभाग के अधिकारियों ने नागपुर शहर में दो स्थानों पर छापा मारकर तीन लाख रुपए मूल्य की सुगंधित सुपारी और तंबाकू जब्त किया है. पहले मामले में कोराडी रोड निवासी व्यापारी गोविंदप्रसाद हरीशचंद्र अग्रवाल के घर पर छापा मारकर 2,92,140 रुपए मूल्य की सुगंधित सुपारी और दूसरे मामले में खलाशी लाइन, मोहन नगर में छापा मारकर 8 हजार रुपए मूल्य की घर में बनी सुपारी जब्त की.

Gold Rate
08 Aug 2025
Gold 24 KT ₹ 1,01,800 /-
Gold 22 KT ₹ 94,700/-
Silver/Kg ₹ 1,15,800/-
Platinum ₹ 46,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने पूरे राज्य में गुटखा, पान मसाला और सुगंधित सुपारी-तंबाकू पर 15 जुलाई 2014 को और एक साल के लिए पाबंदी लगा दी है. इसी के मद्देनजर सूचना मिलने पर विभाग ने आज 31 जुलाई को कोराडी रोड निवासी गोविंदप्रसाद हरीशचंद्र अग्रवाल के घर पर छापा मारकर 405 क्विंटल सुगंधित तंबाकू, बागबान सुगंधित तंबाकू, गोल्डन युग सुगंधित तंबाकू और जगत सुगंधित तंबाकू जब्त किया. इसकी कीमत 2,92,140 रुपए बताई जाती है. खापरखेड़ा पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

एक अन्य मामले में खलासी लाइन निवासी प्रवीण उमप के सहयोग से शेखर शंकरराव के घर पर छापा मारकर 40 किलो वजन का बिना लेबल का सुगंधित तंबाकू जब्त किया. इसकी कीमत 8 हजार रुपए बताई जाती है. मामला सदर पुलिस ने दर्ज किया है.

File pic

File pic

Advertisement
Advertisement