Published On : Sat, May 24th, 2014

खापरखेड़ा : गुमथी की लड़की की लाश घोगली नहर में मिली


खापरखेड़ा

गांव के ही एक युवक के साथ प्रेम संबंध में कुछ अनबन से आहत होकर लड़की बुधवार की रात ही घर से निकल गई और गुमथी में नहर में कूद कर खुदकुशी कर ली. वहां से शव बहते-बहते घोगली पहुंच गया और घोगली स्थित पेंच प्रकल्प की नहर में गुरुवार की शाम 4 बजे इस नाबालिग लड़की का शव मिला.

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी घटनास्थल पहुंच गई. इसी बीच नाबालिग की खोज करते-करते माता-पिता भी वहां पहुंच गए. शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया. पश्‍चात पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए नागपुर भेजा.

Gold Rate
19 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,10,300 /-
Gold 22 KT ₹ 1,02,600 /-
Silver/Kg ₹ 1,29,600/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

मृतका 16 वर्षीय लड़की का परिवार दो वर्ष पूर्व ही गुमथी गांव में रहने आया था. वहां के एक किसान ने अपनी खेती की देखभाल करने के लिए उन्हें खेत में रहने का आसरा दिया था. यहीं गांव के ही एक युवक के साथ उसका प्रेम संबंध बन गया था.

पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के बारे में कुछ तथ्य सामने आ सकते हैं.

Representational Pic

Representational Pic

Advertisement
Advertisement